नाबालिग के साथ जंगल में गैंगरेप: वीडियो बनाकर धमकाने वाले दरिंदे सलाखों के पीछे

IMG 20240727 181939
फोटो – गैंगरेप के आरोपी : घटना में प्रयुक्त वाहन व मोबाईल पुलिस को सौंपते हुए

 

जशपुर –  जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ हुई गैंगरेप की दर्दनाक घटना ने इलाके को हिला कर रख दिया है। दो दोषियों ने 5 जुलाई 2024 को नाबालिग को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया और उसका वीडियो बनाया। इस वीडियो को दिखाकर उन्होंने पीड़िता को धमकाने की कोशिश की। पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को चंद घण्टों में ही हिरासत में ले लिया।

कुनकुरी एसडीओपी विनोद मंडावी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 26 जुलाई 2024 की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, 5 जुलाई को नाबालिग बालिका अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए कचहरी गई थी। वापस लौटते समय धुमाडांड नवाटोली के दो लड़के, दीपक बरवा (27) और अमित केरकेट्टा (24), उसे घर छोड़ने की बात कहकर अपनी स्कूटी पर बैठाकर गड़ाकटा पुलिया के आगे जंगल में ले गए। वहां दोनों ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और इस जघन्य कृत्य का वीडियो भी बनाया।

**वीडियो बनाकर दी मुंह बंद करने की धमकी**
घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वे वीडियो को वायरल कर देंगे। इस धमकी के कारण पीड़िता डर गई और उसने किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया। लेकिन 26 जुलाई को, जब आरोपियों ने अपने मोहल्ले में गैंगरेप का वीडियो दिखाया, तो पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने पिता को पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता के पिता ने तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

**पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई**
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कुनकुरी पुलिस ने एसडीओपी विनोद मंडावी के निर्देश पर तेजी से कार्रवाई की। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि इस गंभीर घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई और उनके मार्गदर्शन में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64, 65, 70(2), 87, 96, 137(2)3(5) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 5, 6 तथा आईटी एक्ट की धारा 67, 67(ए),(बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन के निर्देश पर थाना प्रभारी ने तत्काल दल-बल के साथ आरोपियों के घरों की घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

**आरोपियों ने अपराध स्वीकारा**
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में पूरी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

**समाज में भय का माहौल**
इस घटना ने जशपुर जिले में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा की है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई ने लोगों में कानून व्यवस्था पर भरोसा कायम रखा है।

यह घटना एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ऐसे दरिंदों को कठोरतम सजा मिले ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।