जनजातीय गौरव यात्रा का भव्य आयोजन 13 नवंबर को,कलेक्टर  ने समाज प्रमुखों के साथ  तैयारी को लेकर की बैठक

जशपुर, 09 नवंबर 2024: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 13 नवंबर को जशपुर में जनजातीय गौरव यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देना, आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदानों को स्मरण करना, और युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ना है। इस विशेष अवसर के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कार्यालय में समाज प्रमुखों की बैठक हुई।

“यह आयोजन आदिवासी महापुरुषों के कार्यों और बलिदानों को सम्मान देने के साथ-साथ आदिवासी समाज के संरक्षण और प्रोत्साहन के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस यात्रा से जनजातीय समुदाय के हितों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जिसमें समाज प्रमुखों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।” – रोहित व्यास,कलेक्टर जशपुर

IMG 20241109 WA0027

बैठक में उरांव, गोंड, पहाड़ी कोरवा, खैरवार, मुंडा सहित अन्य जनजातीय समाज प्रमुखों के अलावा जशपुर के व्यापारी संघ, जैन समाज, स्वर्णकार समाज और अन्य समुदायों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सभी ने एकमत होकर इस गौरव यात्रा के आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने समाज से जुड़े सांस्कृतिक और परंपरागत कलाओं का प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ जनजातीय नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानियों, विशेष पिछड़ी जनजातियों के विशिष्ट सदस्यों और जनजातीय विकास में योगदान करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा। जनजातीय खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

यात्रा का रूट: जनजातीय गौरव यात्रा पुरनानगर से शुरू होगी और विभिन्न मार्गों जैसे बालाछापर चौक, फॉरेस्ट डिपो, गम्हरिया चौक, हाउसिंग बोर्ड, बांकी नदी, जैन मंदिर, बिरसा मुंडा चौक, महाराजा चौक और बालाजी मंदिर से होते हुए रणजीता स्टेडियम तक जाएगी, जहां समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस तैयारी बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ जितेंद्र यादव, एसडीएम जशपुर प्रशांत कुशवाहा सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख मौजूद थे।