गए थे लकड़ी चुराने,हाथी ने जान ले ली,वन विभाग ने चोरी की लकड़ी समेत तीन बाईक बरामद की,डीएफओ जितेंद्र ने दी अहम जानकारी

Screenshot 2024 04 08 11 26 55 38 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

जशपुर – लैलूंगा शहर के अंदर घूमने वाले लोनर हाथी ने जंगल में लकड़ी चोरी करने गए एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला।डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीट फारेस्ट ऑफिसर ने घटना से पहले ग्रामीणों को हाथी के होने की सूचना देते हुए जंगल से खदेड़ा था लेकिन मृतक दुबारा जंगल चला गया था।घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

दरअसल, जशपुर जिले के 4 रेंज  तपकरा,पत्थलगांव,कुनकुरी और बगीचा रेंज के गांवों में विगत दो दशकों से हाथी-मानव द्वंद्व चल रहा है।ताजा घटना तपकरा रेंज के अम्बाकछार गांव से लगे जंगल में घटी है जहां रविवार की शाम को डोंगादरहा गांव का अमीर एक्का उम्र 50 वर्ष जंगल में लकड़ी चोरी करने गया था।जहां लैलूंगा रेंज से तपकरा रेंज में आये हाथी से सामना हुआ और हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला।

 

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोनर हाथी पर ड्रोन से नजर रखी जा रही थी और उसके विचरण क्षेत्र के आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा था।
वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय खबर जनपक्ष को बताया कि ग्रामीणों के द्वारा नशे में और जिद में जंगल जाने के कारण ज्यादातर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।बीते 10 सालों से वन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम करने का असर रहा कि हाल के वर्षों में हाथी-मानव संघर्ष में कमी आई है।इस मामले में चूंकि जंगल में लकड़ी चोरी करने 4 लोग घुसे थे जिनके खिलाफ वन अधिनियम की कार्रवाई की जा रही है।तीन मोटरसाइकिल और चोरी की हुई लकड़ी बरामद किया गया है।मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।