मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रायगढ़, 19 सितंबर 2024 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना फूलीकुंडा गांव की है, जहां पंचराम पंडो (27) ने अपनी पत्नी सुमारी पंडो (25) को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

क्या हुआ था?

जानकारी के अनुसार, पंचराम और उसकी पत्नी सुमारी लारीपानी साप्ताहिक बाजार गए थे, जहां सुमारी ने नए कपड़े खरीदने की मांग की। जब पंचराम ने मना किया, तो दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर
बाजार से घर लौट आया। जब सुमारी घर पहुंची, तब दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इस दौरान पंचराम ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से सुमारी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

हत्या के बाद पंचराम को लगा कि उसकी पत्नी होश में आ जाएगी, इसलिए उसने रातभर शव को घर में ही रखा। अगली सुबह जब सुमारी नहीं उठी, तब पंचराम ने गांववालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पंचराम को गिरफ्तार कर लिया गया।

चार साल पहले हुई थी शादी
गांववालों ने बताया कि पंचराम और सुमारी की शादी चार साल पहले हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।