**जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम गम्हरिया में जिला प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अरिहंत डेली नीड्स में छापा मारा और 100 बैग यूरिया का अवैध स्टॉक पकड़ा। इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर विमल जैन के पास से यह यूरिया बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत पंचनामा तैयार कर विधिवत कार्यवाही शुरू कर दी है।
**खेती के सीजन में कालाबाजारी पर सख्त निगरानी:**
जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वर्तमान में खेती-बाड़ी का सीजन चल रहा है, जिसमें किसानों को समय पर खाद मिलना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन की प्राथमिकता है कि खाद की कालाबाजारी को जड़ से खत्म किया जाए ताकि किसानों को समय सीमा के भीतर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। बगीचा क्षेत्र के किसान धान के अलावा अन्य फसलों की भी खेती करते हैं, इसलिए खाद की मांग इस समय अधिक रहती है।
**प्रशासन की सख्त कार्यवाही:**
जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रशासन की इस सख्ती से कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खाद की अवैध स्टॉकिंग और कालाबाजारी के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
**किसानों को मिलेगी राहत**
प्रशासन की इस तत्परता से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जा सके।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और खाद की कालाबाजारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।