जशपुर,02 नवंबर 2024 – जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरबकोम्बो में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर आरोपी वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।6 बजे स्कार्पियो गवासी गांव में पुलिस को मिली है,चालक फरार है।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब मृतक निरंजन लकड़ा अपने काम खत्म कर सड़क मार्ग से पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन CG15 DO 3247 ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि निरंजन लकड़ा 10 फीट ऊपर उछलकर नीचे गिरा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और गुस्से में ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रोहित व्यास,एसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम बगीचा, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। ग्रामीण अपनी आरोपित वाहन चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों एएसपी अनिल सोनी,एएसपी निमिषा पांडे,एसडीएम ओंकार यादव ने ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया।मृतक के परिजन को प्रशासन ने 25 हजार की राहत राशि दी गई।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे और दोषी को सख्त सजा दी जाए। थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा ने बताया कि शाम 6 बजे चक्काजाम हटा दिया गया है।स्कार्पियो को जप्त कर वाहन चालक का पता-तलाश किया जा रहा है।