जशपुर, 18 नवम्बर 2024: किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के धान खरीदी केंद्रों में बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में सभी समिति प्रबंधकों और धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों के साथ सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी श्री अजय कुमार, मार्कफेड और अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी श्री मो. अब्दुल कलाम आजाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर ने सभी पंजीकृत किसानों की प्राथमिकता से धान खरीदी सुनिश्चित करने को कहा है और समय पर टोकन जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों में छाया, पानी, शौचालय, और पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए हैं।
बुनियादी सुविधाओं पर जोर:
कलेक्टर ने कहा कि हर धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, बायोमेट्रिक डिवाइस, आद्रतामापी यंत्र, स्टेनसिल, सुतली, डाटा एंट्री ऑपरेटर, त्रिपाल, प्राथमिक उपचार की किट, और समर्थन मूल्य के पोस्टर जैसी सुविधाएं होनी चाहिए।
उड़नदस्ता दल चौकस रहकर तुरंत करेगा कार्रवाई धान खरीदी के दौरान किसी प्रकार का अवैध धान परिवहन न हो, इसके लिए कलेक्टर ने उड़नदस्ता दल को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अगर कोचिया और बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान परिवहन की कोई भी सूचना मिले, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।इस निर्देश के बाद चर्चा हो रही है कि उड़नदस्ता दल बाज पक्षी की तरह चौकस रहकर ऐसी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
कलेक्टर रोहित व्यास के इन सख्त निर्देशों के बाद किसान संगठनों को उम्मीद है कि धान खरीदी केंद्रों पर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और खरीद प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी तरीके से संचालित होगी।