जशपुर, 18 अक्टूबर 2024। जशपुर की खूबसूरत पहाड़ियों में चल रहा चार दिवसीय जशपुर जम्बूरी युवा उत्सव इस साल भी साहसिक खेलों और जनजातीय संस्कृति से पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है। 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर से आए युवा प्रकृति, साहसिक खेलों और स्थानीय जनजातीय परंपराओं से रूबरू हो रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जशपुर के पर्यटन को बढ़ावा देना और इसकी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर से दुनिया को परिचित कराना है।
शुक्रवार, 18 अक्टूबर को देशदेखा पहाड़ी में साहसिक गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसमें पर्यटकों ने रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग और ट्रैकिंग जैसी रोमांचक खेलों का आनंद लिया। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने भी पर्यटकों के साथ ट्रैकिंग करते हुए मयाली नेचर कैम्प का दौरा किया। ट्रैकिंग के दौरान पर्यटकों ने स्थानीय वनस्पतियों और जंगली रास्तों से परिचित होकर साहसिक सफर का लुत्फ उठाया।
पारंपरिक करमा नृत्य और स्वागत गीत से आतिथ्य
मयाली नेचर पार्क पहुंचने पर देशभर से आए युवाओं का स्वागत पारंपरिक करमा नृत्य और स्वागत गीतों से किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने आदिवासी नर्तकों के साथ नृत्य किया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह की लहर दौड़ गई। पारंपरिक व्यंजन और जनजातीय कलाकारों की प्रदर्शनी ने जम्बूरी को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया, जहां पर्यटकों ने आदिवासी कला और संस्कृति के सरलता भरे पहलुओं को करीब से जाना।
युवाओं के अनुभव: सपनों के उत्सव का मजा
रांची की दीपिका ने बताया कि उन्होंने ऐसा उत्सव केवल फिल्मों में देखा था। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, बॉन फायर, रॉक क्लाइम्बिंग और बोटिंग उनके लिए सपनों को पूरा करने जैसा अनुभव रहा। रायपुर के आयुष्मान ने बताया कि उन्हें यहां आकर आदिवासी संस्कृति की सादगी और सरलता को जानने का अवसर मिला, जिससे वे बेहद प्रभावित हुए। इंदौर के सुष्मीत जैन ने कहा कि जशपुर जम्बूरी उन्हें नई चीजें सीखने का बेहतरीन मौका दे रहा है, और उन्होंने साहसिक खेलों का भरपूर आनंद लिया।
बिलासपुर के दीपक पटेल ने इसे दोस्ती का उत्सव बताया, जहां देशभर से आए युवा आपस में मिलकर नई-नई चीजें सीख रहे हैं। उनके अनुसार, यह आयोजन आपसी मेलजोल और रोमांचक अनुभवों से भरा हुआ है। वहीं, विकास साहू ने कहा कि इस उत्सव में सब कुछ बेहतरीन तरीके से आयोजित किया गया है और साहसिक खेलों ने उन्हें बेहद रोमांचित किया है।
जशपुर जम्बूरी में हर किसी के लिए कुछ खास है—साहसिक खेलों से लेकर सांस्कृतिक अनुभवों तक, यह उत्सव प्रकृति, रोमांच और दोस्ती का बेहतरीन संगम है – डॉ. रवि मित्तल,कलेक्टर जशपुर