**जशपुर: दोकड़ा गांव के श्री जगन्नाथ मंदिर में मां लक्ष्मी और विमला माता के मंदिर की कुंभ भराई रस्म संपन्न**

Screenshot 2024 08 22 18 54 17 05 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

**जशपुर, 22 अगस्त 2024** – जशपुर जिले के दोकड़ा गांव के मंदिर पारा में स्थित नव निर्मित श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर परिसर में आज एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर मां लक्ष्मी और विमला माता के मंदिरों में रत्नमुद कुंभ भराई की रस्म अदा की गई। इस महत्वपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम में आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

श्री जगन्नाथ मंदिर का निर्माण तेजी से अंतिम चरण में है और इसके साथ ही मंदिर परिसर में मां लक्ष्मी और विमला माता के मंदिरों का भी निर्माण कार्य जारी है। आज के समारोह में विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए नीम की पवित्र लकड़ी से मां लक्ष्मी और विमला माता की मूर्तियों का निर्माण किया गया। इसके पश्चात हवन और आरती के साथ कुंभ भराई की रस्म को पूर्ण किया गया।

स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए यह दिन अत्यंत पावन और शुभ माना गया। मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां नियमित पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के भक्तों की आस्था और भी प्रगाढ़ होगी।

श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिर के इस भव्य निर्माण और आज के धार्मिक अनुष्ठान से गांव में उत्साह का माहौल है, और लोगों में इस मंदिर को लेकर अपार श्रद्धा और भक्ति की भावना देखी जा रही है। भक्तगण पुरुषोत्तम सिंह,बलराम भगत,आकाश गुप्ता,टंकेश्वर यादव,दिनेश चौधरी ने बताया कि मंदिर के पूर्ण रूप से तैयार होने पर एक बड़े धार्मिक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।