*जशपुर पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की: चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल जब्त*

**जशपुर, 27 अगस्त 2024:** जशपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण चोरी के मामले को चंद दिनों के भीतर सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पत्थलगांव पुलिस ने पटवारी के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर चुराने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनुज टंडन उर्फ गोलू (21 वर्ष), मुकेश नामदेव उर्फ गोलू (20 वर्ष), मनोज सिंह (44 वर्ष), और तुलसी सोनी (55 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सोना बेचकर खरीदी गई एक स्कूटी, 30,000 रुपये नगद, और लगभग 06 तोला सोने के जेवरात समेत कुल 5,60,000 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविकान्त सोनी, जो पत्थलगांव में पटवारी के पद पर कार्यरत हैं, ने 16 जुलाई 2024 को अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 09 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर ससुराल गए थे, और जब वे 15 जुलाई को लौटे, तो देखा कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी में रखा सोने के जेवरात चोरी हो चुके थे।

*इस तरह हुई पुलिस की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस टीम ने Human Intelligence (स्थानीय मुखबीर तंत्र) की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया। संदेह के आधार पर अनुज टंडन को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया और बताया कि उसने अपने साथी मुकेश नामदेव के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए गए माल को मनोज सिंह और तुलसी सोनी के माध्यम से बेचा गया था।

पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर सोने के जेवरात, नकदी, और अन्य सामग्री जब्त की। चारों आरोपियों को 26 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “पुलिस ने स्थानीय मुखबीर तंत्र की सहायता से सूझबूझ से कार्य करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस केस में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।”

इस कार्यवाही से जशपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।