जशपुर, 24 अक्टूबर 2024: लंबे समय से फरार लूट के आरोपी कृष्णा कुमार यादव को जशपुर पुलिस ने जनता की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा इस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी चावल प्राप्त करने के लिए सोसायटी में KYC कराने के दौरान जनता से मिली सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
गौरतलब है कि इस मामले के अन्य चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, और आरोपी कृष्णा कुमार यादव फरसाबहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर कुनकुरी थाने में अपराध क्रमांक 50/2023 के तहत धारा 392 और 395 के तहत मामला दर्ज है।
जाने कैसे हुई गिरफ्तारी: मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सिकिरमा पंचायत में चावल लेने के लिए KYC कराने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की इस कामयाबी में थाना प्रभारी विवेक भगत और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
इस लूटकांड में 27 अप्रैल 2023 को पीकअप वाहन में DJ साउंड सिस्टम को ग्राम रेमते ले जाते समय आरोपी और उसके सहयोगियों ने पीड़ित को रोककर मारपीट की धमकी देते हुए DJ सिस्टम लूट लिया था। पहले ही चार आरोपियों को मई 2023 में गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि कृष्णा कुमार फरार था।
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया, “जशपुर पुलिस ने लूट के प्रकरण में 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणाएं जारी की गई हैं, और सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस-पब्लिक का यह सहयोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।”
इस गिरफ्तारी से उम्मीद जगी है कि पुलिस और जनता के बीच के मजबूत संबंध अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जनता की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिल रही है।