जशपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर, 21 दिसंबर 2024: पुलिस ने अपनी कुशलता और तत्परता से अंधे कत्ल के एक जटिल मामले को मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। आरोपी अंकित मिंज (23) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि मामले में शामिल एक 15 वर्षीय नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

मामले का खुलासा

घटना 19 दिसंबर को चौकी करडेगा थाना तपकरा क्षेत्र के घांसीमुंडा गायबेड़ा स्थित एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से शुरू हुई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मृतक की पहचान भूषण तिर्की (30), निवासी ग्राम केरसई बड़ा बस्ती, के रूप में की।

शव की फॉरेंसिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत को होमोसाइडल (हत्यात्मक) करार दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अप. क्र. 123/24 धारा 103, 238 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना का सिलसिला जानिए

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक भूषण तिर्की और आरोपी अंकित मिंज के बीच 14 दिसंबर को शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ था। विवाद पेन ड्राइव छिपाने को लेकर बढ़ा, जिसके बाद गुस्से में आरोपी ने भूषण की पिटाई की। आरोपी ने लकड़ी के डंडे से वार कर भूषण की हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में डालकर तालाब में फेंक दिया।

आरोपी ने नाबालिग रिश्तेदार की मदद से शव को ठिकाने लगाया और सबूत मिटाने की कोशिश की। मृतक की मोटरसाइकिल को पुलिया से नीचे गिरा दिया गया और प्लास्टिक की बोरी व रस्सी को जला दिया गया।

पुलिस की कार्यवाही

जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी और एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए आरोपी अंकित मिंज को गिरफ्तार किया। आरोपी के मेमोरण्डम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा, मृतक का मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई।

टीम का सराहनीय योगदान

इस जटिल मामले को सुलझाने में सायबर सेल और पुलिस टीम, जिसमें चौकी प्रभारी उपरकछार सउनि रामनाथ राम, आरक्षक दिलीप खलखो, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, और अन्य अधिकारी शामिल थे, का योगदान सराहनीय रहा।

पुलिस अधीक्षक का बयान

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की इस गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।”