“जशपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा” – एसपी शशि मोहन सिंह

जशपुर, 29 अक्टूबर 2024 – “जशपुर पुलिस अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। नशे के खिलाफ हमारा अभियान अनवरत जारी रहेगा, और हम सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि अपने आसपास की ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना हमें दें,” जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह का यह सख्त संदेश तब आया, जब पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत आरोपी नीलम लकड़ा को भारी मात्रा में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।

दरअसल, एसपी शाहीमोहन को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना तुमला के निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम जोरण्डाझरिया स्थित आरोपी के ससुराल घर में छापा मारा। घर की बारीकी से तलाशी के दौरान, प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखे गए 9 किलो 500 ग्राम गांजे के 7 पैकेट बरामद किए गए, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 95,000 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में नीलम लकड़ा ने बताया कि वह इस गांजे को बेचने की योजना बना रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इस कार्रवाई में योगदान देने वाले निरीक्षक कोमल नेताम और अन्य पुलिसकर्मियों को एसपी शशि मोहन सिंह ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसपी ने इस अवसर पर जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जशपुर पुलिस नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कदम उठाती रहेगी।