जशपुर,02 नवम्बर 2024- दीपावली के शुभ अवसर पर जशपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सीएम हाउस बगिया में भेंट की और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात का स्वागत करते हुए उन्हें भी दीपावली की मंगलकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहारों का यह समय सभी को मिलकर काम करने और एकजुट रहने का अवसर प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रेस क्लब के सदस्य जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह से भी मिले और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान सहायक संचालक व जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार भी मौजूद रहीं। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने जिले में अधिकारियों और पत्रकारों के बीच बेहतर संवाद और समन्वय की भावना को बढ़ावा दिया। प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग बना रहेगा।
इस अवसर पर जशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास पांडे, वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक विष्णु जोशी, विजय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, सीएम हाउस बगिया के मीडिया प्रभारी टंकेश्वर यादव, संतोष चौधरी, आनंद गुप्ता, राजेश पांडे, सुरेंद्र चेतवानी, दीपक सिंह, योगेश थवाईत, संजीत यादव, नवीन ओझा, प्रशांत सहाय, नीरज गुप्ता, शिवप्रताप सिंह, सागर जोशी, निरंजन मोहंती, परेश दास, मिथलेश गुप्ता, गणेश साहू, मयंक शर्मा, सजन बंजारा, नवीन शर्मा, अभिषेक शुक्ला, कमलेश अम्बस्थ, धवलेश्वर सिंह, सुमीत ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।