*अभी-अभी**हर्राडांड पंचायत: दबंग ने सड़क खोदी, ग्रामीणों का आना-जाना हुआ मुश्किल, सरपंच ने की थाने में शिकायत*

*जशपुर, 10 सितंबर 2024* – हर्राडांड पंचायत के डीपाटोली मोहल्ले में सड़क खोदे जाने से ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने  सरपंच राजकिशोर बैगा के नेतृत्व में थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

राजकिशोर बैगा ने बताया कि गांव के कुलदीप तिर्की, पिता पौलुस तिर्की, उम्र 45 वर्ष, ने शासन द्वारा बनाई गई तृतीय श्रेणी सड़क को जेसीबी और ट्रैक्टर से खोद दिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो कुलदीप ने उनकी एक नहीं सुनी और खुदाई जारी रखी।मना कर रहे लोगों के साथ उसने गाली-गलौच किया है।

इतना ही नहीं, कुलदीप तिर्की ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पानी की पाइपलाइन को भी उखाड़ दिया, जिससे ग्रामीणों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस दबंगई से तंग आकर ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुनील सिंह ने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया है।

ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वर्षों पुरानी सरकारी सड़क और पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाने की यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।