अभी-अभी: बगीचा-कांसाबेल रोड में भयंकर सड़क हादसा,बाइक सवार एक की मौत,2 गम्भीर

 जशपुर,17 नवम्बर 2024// अभी-अभी खबर मिली है कि बगीचा-कांसाबेल रोड पर रूपसेरा भड़िया में पिकप और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई है।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए है तो बाइक सवार तीन ग्रामीण खून से लथपथ सड़क पर पड़े हैं।घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकप शरद इंडेन गैस बगीचा की है जो गैस टँकी लेकर कांसाबेल की ओर जा रहा था,उधर विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग आ रहे थे कि टक्कर हो गई।इस सड़क हादसे में बाइक सवार  एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है,वहीं दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।बगीचा पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एम्बुलेंस से तीनों ग्रामीणों को बगीचा अस्पताल भेजा है।अभी एक ग्रामीण के मौत की पुष्टि नहीं हुई है।बाइक सवार तीनों ग्रामीण(बगीचा) लोटा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।