जशपुर,29 दिसम्बर 2024 – साल के जाते-जाते जिले की सड़कें लाल होने लगी हैं।स्टेट हाइवे बतौली – charaidaand रोड पर 9 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक काल के गाल में समा गए।हादसा नारायणपुर थाने के मटासी गांव का है।
मटासी के वरिष्ठ नागरिक रामकृत नायक ने हादसे की सूचना थाने को दी है।रामकृत ने बताया कि बाइक सवार मटासी गांव के ही हैं अभी उनका नाम पता नहीं चल पाया है।हमने ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोकी और केराडीह कि ओर भाग निकला है।सूचना पर नारायणपुर पुलिस ट्रक क् पीछा कर रही है।घटना में मृतकों के शरीर बुरी तरह से कुचल गए हैं। मौके पर शव वाहन भेजा जा रहा है।