कबीर आश्रम दामाखेड़ा में हुए हमले को लेकर जशपुर से कबीरपंथी दामाखेड़ा की ओर रवाना,पुलिस ने 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर,03 नवम्बर 2024 – कबीरपंथ के प्रमुख केंद्र दामाखेड़ा स्थित कबीर आश्रम पर हाल ही में हुए हमले को लेकर कबीरपंथियों में आक्रोश का माहौल है। इस हमले के विरोध में जशपुर से कबीरपंथियों का एक जत्था दामाखेड़ा की ओर रवाना हुआ है। इस घटना से क्षेत्र के कबीरपंथी समुदाय में असंतोष व्याप्त है, और वे सुरक्षा व न्याय की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस हमले में शामिल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जशपुर से दामाखेड़ा के लिए रवाना हुए कबीरपंथी अपने गुरु स्थल की रक्षा के लिए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।

‘पत्रिका’ न्यूज पोर्टल के मुताबिक  घटना शुक्रवार 1 नवंबर की रात लगभग 9 बजकर 45 मिनट पर हुई, इस दौरान दुर्गेश देवांगन और प्रताप साहू अन्य आरोपियों के साथ लाठी, डंडा और बम पटाखों के साथ आश्रम में जबरदस्ती घुसकर हमला किया।

आरोप है कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील गालियां दीं और बम पटाखे फेंके। इसके साथ हीपत्थरबाजी भी की गई। इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

दामाखेड़ा में कबीर आश्रम पर हुए इस हमले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक संगठन भी सामने आए हैं और घटना की कड़ी निंदा की है। कबीरपंथियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं धार्मिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं और समाज में भय का माहौल पैदा करती हैं।