कुनकुरी पुलिस का ट्रैफिक नियमों पर सख्त एक्शन: 39 वाहन चालकों पर कार्रवाई जारी, न्यायालय में पेश

IMG 20240712 WA0033
फोटो – कुनकुरी थाने में ट्रैफिक रूल तोड़नेवालों पर कार्रवाई करती पुलिस

जशपुर, 12 जुलाई: पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर कुनकुरी पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना वसूला है। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी सुनील सिंह ने किया, जिनका कहना है कि बीते महीनों में वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बार-बार जागरूक किया गया था, जिसका असर भी देखने में आ रहा है। इसके बावजूद, कुछ खासकर युवा वर्ग, नियमों का उल्लंघन करते पाए जा रहे हैं।

12 जुलाई को हुए इस विशेष चेकिंग अभियान में 39 वाहन चालकों को ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए पकड़ा गया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इन सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक गीता यादव, ट्रैफिक पुलिस जितेंद्र गुप्ता, निरोज भगत और ओमप्रकाश साय शामिल थे।

थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और सभी के लिए सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यह अभियान न केवल नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए था, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना भी था।