बलरामपुर,24अक्टूबर 2024 – जिले के कोतवाली थाने में एक चौकीदार, गुरु चरण मंडल ने थाने के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरु चरण मंडल एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) के तहत चौकीदार के पद पर कार्यरत था और संतोषीनगर गांव का निवासी था। उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था।

मृतक गुरुचरण की पत्नी लापता है जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने पति पर संदेह जताते हुए उससे पूछताछ करने हिरासत में रखा था।
घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने थाने पहुंचकर न्यायिक जांच की मांग की है, जबकि मृतक के परिवार ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ताजा खबर के मुताबिक, घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
