LIVE: मयाली जलाशय में बड़ा हादसा टला, SDRF जवानों ने 6 लोगों की जान बचाई

जशपुर, 26मार्च 2025 – मयाली जलाशय से बड़ी खबर  

कुनकुरी के मयाली जलाशय में आज बुधवार  उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर छह लोगों से भरी एक मोटर बोट अचानक पलट गई। लेकिन SDRF के जवानों की बहादुरी और तत्परता ने बड़ा हादसा होने से रोक लिया। चंद सेकंड में ही जवानों ने बोट तक पहुंचकर सभी छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। खास बात यह है कि बोट में सवार दो लड़कियों को तैरना नहीं आता था, लेकिन उन्होंने समय रहते लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान बच गई।

कैसे हुआ हादसा?

IMG 20250326 WA0057

यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई।दरअसल,25 मार्च को वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स कार्यक्रम के लिए एक पुरानी बोट खमगड़ा जलाशय से लाई गई थी।जिसे आज मयाली डेम में चलाई जा रही थी। जब बोट जलाशय में आगे बढ़ रही थी, तभी उसमें सवार एक युवक सेल्फी लेने के लिए अचानक झुका। इससे बोट का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद सेल्फी लेने वाला युवक मौके से भाग निकला। उसे कोई पहचान भी नहीं पाया।

SDRF जवानों ने दिखाई अद्भुत तेजी

जैसे ही बोट पलटी, SDRF के जवानों ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जलाशय में पहले से मौजूद जवानों ने तुरंत दूसरी बोट से पहुंचकर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। नाव में सवार मोनिका केरकेट्टा ने बताया, “मुझे तैरना नहीं आता, लेकिन लाइफ जैकेट की वजह से मैं बच गई। अगर SDRF के जवान समय पर नहीं आते, तो हमारी जान को खतरा हो सकता था।”

हादसे के बाद बोटिंग बंद

वन प्रबंधन समिति खंडसा के अध्यक्ष चंदर सिंह ने बताया कि घटना के बाद मयाली जलाशय में बोटिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। नगरसेना के कमांडेंट विजय किशोर ने बताया कि सभी सवारियों को लाइफ जैकेट पहनने की अनिवार्यता थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

LIVE अपडेट:

✅ SDRF जवानों की बहादुरी से 6 लोग सुरक्षित
✅ दो लड़कियों को तैरना नहीं आता था, लेकिन लाइफ जैकेट ने बचाई जान
✅ सेल्फी लेने वाला युवक मौके से भागा, पहचान अज्ञात
✅ हादसे के बाद मयाली जलाशय में बोटिंग पर रोक

यह SDRF जवानों की सतर्कता और बहादुरी का ही नतीजा है कि आज छह लोगों की जान बच गई। लेकिन यह हादसा एक चेतावनी भी है कि सेल्फी के जुनून में लापरवाही से लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है। प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है और सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की तैयारी में है।