सरगुजा – छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें रघुनाथपुर चौकी के सिलसिला गांव में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में 4 मजदूरों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्लांट में कोयला लोड हॉपर और 150 फीट लंबी बेल्ट अचानक गिर गई, जिससे मजदूर मलबे में दब गए।
हादसा सुबह 11-12 बजे के बीच हुआ, जब प्लांट में काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयले से लोड हॉपर नीचे गिर गया और उसके साथ-साथ बॉयलर तक कोयला पहुंचाने वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित टूटकर गिर पड़ी। इससे वहां काम कर रहे मजदूर दब गए। हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई, और अन्य मजदूरों ने तुरंत हाइड्रा और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया।
करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 5 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिनमें से 2 मजदूरों को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 2 मजदूरों के शव मलबा हटाने के दौरान मिले हैं। हादसे में घायल अन्य मजदूरों का इलाज सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रबोध मिंज और पुलिस मौके पर पहुंचे। राहत कार्य तेजी से जारी है, और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मलबे में अभी भी 3-4 मजदूर दबे हो सकते हैं। गैस कटर की मदद से लोहे को काटकर मलबा हटाया जा रहा है।एक मजदूर का शव मिलने से अभी तक मृतकों की संख्या 4 बताई जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद से स्थानीय लोगों और मजदूरों के बीच आक्रोश व्याप्त है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।