*जांजगीर-चांपा, 14 सितंबर 2024:* जुआ और सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश कुमार साहू, पिता माखन लाल साहू, उम्र 34 वर्ष, और राकेश कुमार साहू, पिता खेमन लाल साहू, उम्र 24 वर्ष, शामिल हैं, दोनों निवासी किरित, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश कुमार साहू (34), राछा भाटा नवागढ़ चौक के पास अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेल और खेला रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के मोबाइल की जांच में लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे की लेनदेन की जानकारी मिली।
दूसरी घटना में राकेश कुमार साहू (24) को नवागढ़ के राछा क्षेत्र में घूम-घूम कर सट्टा खेलते और खेलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक ओप्पो मोबाइल और होंडा लियो मोटरसाइकिल (CG 22 G 9515) भी जब्त की।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 6 और 7 छत्तीसगढ़ जुआ (निवारण) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने क्रमशः अपराध संख्या 353/24 और 354/24 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
इस सफल कार्रवाई में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डडसेना, कुलदीप खूंटे, जनक कश्यप, बलराम यादव, और श्याम कुमार शांतेय का अहम योगदान रहा।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ और सट्टा खेलने वालों के बीच भय का माहौल बना है, और जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की कोशिशें रंग ला रही हैं।