जशपुर,14 दिसम्बर 2024 : जिले में युवाओं और बच्चों को नशे के जाल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन (ट्रामाडोल) दवा बेचने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर नार्कोटिक्स टीम द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुनकुरी के मस्जिद मोहल्ला निवासी आरोपी मकसूद उर्फ मिस्टर से 407 नग प्रतिबंधित नशीली दवा के कैप्सूल, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। जब्त सामग्रियों की कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई है।पुलिस ने इससे पहले कुनकुरी के ड्रग पैडलर दिवाकर ताम्रकार और तारा बाबा पर प्रतिबंधित दवा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जा चुकी है।
एसपी शशिमोहन सिंह का युवाओं के नाम सन्देश :
नशीली चीजों का सेवन करने से आपकी सेहत,आपका कैरियर ,आपकी आर्थिक स्थिति सबकुछ बर्बाद हो जाएगा।ये घुन की तरह आपको खा जाएगा।इसलिए आप लोग अपने कैरियर पर ध्यान दें।पुलिस नशीली दवाओं के कारोबार को बंद करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।इसको लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
विशेष अभियान की सफलता
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले,प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, आरक्षक नंदलाल यादव,चंद्रशेखर बंजारे,सुरेश एक्का,औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते की विशेष भूमिका रही।
जिले के नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के इस अभियान की सराहना की है और इसे युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए तुरंत पुलिस को सूचित करें।