जशपुर (कुनकुरी): एक मामूली विवाद ने उस समय हिंसक रूप ले लिया जब गांव के एक युवक ने लोहे के सब्बल से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना 2 सितंबर 2024 की सुबह ठेठेटांगर गांव की है।
पीड़िता हेमोवती यादव ने कुनकुरी थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका पति रामचंद्र यादव खेत में मवेशी चरा रहा था। उसी समय गांव का विद्याधर यादव भी अपनी मवेशियों को लेकर वहां पहुंचा और अपनी मवेशियों को बांधने के लिए खेत में लोहे का साबर गाड़ने लगा। रामचंद्र ने उसे मना करते हुए कहा कि इससे दोनों के मवेशी आपस में लड़ सकते हैं, इसलिए यहां साबर न गाड़े। इस बात पर नाराज होकर विद्याधर यादव ने रामचंद्र को गाली-गलौज करते हुए लोहे के सब्बल से हमला कर दिया, जिससे रामचंद्र को चेहरे, पीठ, और बाएं हाथ पर गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर, श्री शशि मोहन सिंह को अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी विद्याधर यादव के खिलाफ धारा 296, 351(2), 118(1), 118(2) बी, एन एस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से हमले में प्रयुक्त लोहे का सब्बल भी जप्त किया गया है।
पीड़ित रामचंद्र यादव के डॉक्टरी परीक्षण में पाया गया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है, जिससे उनकी चोटें गंभीर मानी जा रही हैं। आरोपी विद्याधर यादव को 3 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर कुनकुरी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले की विवेचना में सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी, आरक्षक नंदलाल और गणेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।