*मुंगेली: 5 मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी**

IMG 20240822 WA0025
फोटो:मुंगेली SSP गिरिजाशंकर जायसवाल आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए

 

**मुंगेली, 22 अगस्त 2024** – मुंगेली पुलिस ने हाल ही में जिले में हुई मोटरसाइकिल चोरी और ATM लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने इन मामलों को सुलझाया।

 5 मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुंगेली निवासी संतोष कुमार पटेल, शशांक पाटकर, रिजवान मोहम्मद और हरीश चंद पटेल ने अलग-अलग समय पर अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, शिक्षक नगर में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने मुंगेली, तखतपुर और बिलासपुर में कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली। इसके साथ ही, पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले अन्य दो आरोपियों श्रवण कुमार और ईश्वर घृतलहरे को भी गिरफ्तार किया।

**बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:**
1. हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (काला-बैगनी) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 EN 2857, कीमत: ₹50,000
2. हीरो स्प्लेंडर प्रो (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 B 2859, कीमत: ₹25,000
3. हीरो सुपर स्प्लेंडर (स्लेटी-नीला) – रजिस्टेशन नंबर: CG 28 K 9420, कीमत: ₹25,000
4. हीरो HF डीलक्स (काला-सिल्वर) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AU 4597, कीमत: ₹60,000
5. हीरो HF डीलक्स (काला-लाल) – रजिस्टेशन नंबर: CG 10 AX 7326, कीमत: ₹60,000
6. रेंजर साइकिल (काला) – कीमत: ₹8,000

कुल बरामद संपत्ति की अनुमानित कीमत ₹2,28,000 है।

ATM लूट का आरोपी भी गिरफ्तार
मुंगेली के बलानी चौक स्थित ATM में दिनांक 20 अगस्त 2024 को एक लूट की घटना हुई, जिसमें प्रार्थी सैय्यद उसमान अली 2000 रुपये निकाल रहे थे। इसी दौरान, आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुंभकार ने उनके ATM कार्ड को छीनने की कोशिश की और भागने का प्रयास किया। लेकिन प्रार्थी की त्वरित सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया ATM कार्ड, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली।

इन सफलतापूर्ण कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू, प्र.आर. 63 मनोज सिंह, प्र.आर. 78 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 347 चंद्रकुमार ध्रुव, प्र.आर. 22 तारेलाल कश्यप, प्र.आर. 72 दिलीप साहू, आरक्षक 129 टेकसिंह साहू, आरक्षक 103 अजय चंद्राकर, 185 मनोज टंडन, 298 संजय यादव सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

मुंगेली पुलिस की इस तेज कार्रवाई से जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे इसी प्रकार सतर्क रहकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें।