मुंगेली: हत्या के अपराध में ज्यादातर मामले जर,जोरू और जमीन को लेकर होते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में एक कारण और तेजी से सामने आ रहा है ,वह है जाम (शराब) को लेकर होने वाले विवाद।ऐसे ही एक विवाद में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के चार आरोपियों को मात्र 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद की गई, जिसमें ग्राम धरदेई निवासी दौलत पात्रे की निर्मम हत्या की गई थी।

घटना के बारे में एसएसपी गिरजाशंकर जायसवाल ने बताया कि 14 अगस्त 2024 को पिन्टू पात्रे ने पथरिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चचेरा भाई दौलत पात्रे, जिसे वह धरदेई में मिला था, को प्रीतम बरगाह और उसके साथियों ने लाठी, डंडे और कुदाली से मारकर हत्या कर दी। घटना के समय दौलत पात्रे ने शराब पीने के लिए मनोज यादव से 500 रुपये उधार मांगे थे। प्रीतम बरगाह ने उसे पैसा देने से मना किया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया।
इस विवाद के बाद, प्रीतम ने अपने भाईयों को बुलाया और सभी ने मिलकर दौलत पात्रे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए। पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई। विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया और 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।इस सफलता में थाना प्रभारी पथरिया निरीक्षक रघवीर लाल चन्द्रा और उनकी टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
**आरोपी और उनके पूर्व अपराध:**
आरोपी प्रीतम, निक्कु उर्फ सूर्यकांत, लिखेष, और प्रवीण बरगाह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि मृतक दौलत पात्रे और आरोपी निक्कु उर्फ सूर्यकांत के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।