*मुंगेली, 01 सितंबर 2024* – जिले में अपराधों पर लगाम कसने के प्रयास में मुंगेली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जरहागांव बस स्टैंड में स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहे आरोपी को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार किया। यह घटना 01 सितंबर 2024 की दरम्यानी रात की है, जब जरहागांव पुलिस की रात्रि गश्त टीम ने इस वारदात को समय रहते नाकाम कर दिया।

**घटना का विवरण:**
मुंगेली के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने और रात्रि गश्त को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री पंकज पटेल और उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में जरहागांव पुलिस रात्रि में सघन पेट्रोलिंग कर रही थी।
रात लगभग 3:00 बजे पुलिस ने जरहागांव बस स्टैंड स्थित इंडिया वन बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध व्यक्ति को हथौड़ा और पेचकस की मदद से एटीएम तोड़ने का प्रयास करते हुए पाया। जैसे ही पुलिस गश्त टीम ने उसे देखा, आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान योगेन्द्र सिंह गोंड़ (27 वर्ष), निवासी शंकर वार्ड, मल्हापारा, मुंगेली के रूप में हुई।
**पूछताछ में खुलासा:**
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहले जरहागांव से एक मोटरसाइकिल (होण्डा सीबी साइन, CG 10 EM 8267) चोरी की थी, जिसका मूल्य लगभग 20,000 रुपये है। इसके बाद, वह चोरी के मोटरसाइकिल से एटीएम पहुंचा और अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया था। पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त पेचकस, पाना, हथौड़ा, टूटा हुआ सीसीटीवी कैमरा, कार्ड रीडर और एटीएम मशीन के अवशेष बरामद किए हैं।
योगेन्द्र सिंह गोंड़ के खिलाफ थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 167/24 धारा 331(4), 62, 324(4)(5) बीएनएस और अपराध क्रमांक 168/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
SSP गिरिजाशंकर जायसवाल ने कहा कि ‘ मुंगेली पुलिस ने अपनी सजगता और तत्परता से एक बड़े अपराध को समय रहते रोक दिया। आगे भी इसी प्रकार सजग और सक्रिय रहकर मुंगेली पुलिस रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एस.के. शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक मनक राम ध्रुव, महोदय खुंटे, प्रआर 39 महेश राज, आर.176 सुलेन्द्र कोशले, आर.165 विजय साहू, आर. 71 बालकृष्ण मरकाम, आर. 290 सुशांत पाण्डेय, और आर. 87 अजय शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।