खून से लाल होता नेशनल हाइवे,दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौत,4 घायल,वाहन चालकों के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर

जशपुर – नेशनल हाइवे 43 में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।कहीं नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सड़क लाल हो रही है तो कहीं ट्रैफिक रूल को ठेंगा दिखाते हुए युवा सड़क लाल कर रहे हैं।सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों से लोग डरे-सहमे यात्रा कर रहे हैं।बीते शाम ऐसे ही रायकेरा-कुनकुरी रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए जिससे एक कि मौत हो गई और 4 घायल हो गए।

घटना के सम्बन्ध में कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे दो बाइक रायकेरा गांव के पास एनएच 43 पर टकरा गए।जिसकी सूचना पर मौके में दो बाइक टकराकर गिरी हुई हालत में मिली।घटनास्थल पर हीरो पैशन बाइक चालक रायकेरा निवासी सिकन्दर विश्वकर्मा की मौत हो गई और उसकी 23 साल की पत्नी शालिनी गम्भीर घायल,2 साल की बेटी श्रुति घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।वहीं दूसरी बाइक अपाचे का चालक बगिया निवासी रामनाथ साय की स्थिति गम्भीर है,पीछे बैठे युवक रोनाल्ड को भी चोट लगी है।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों बाइक जशपुर रोड से आ रहे थे कि रायकेरा निवासी सिकन्दर विश्वकर्मा अचानक बाइक को मोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर जाने लगा जिससे पीछे तेज गति से आ रहा अपाचे बाइक का चालक सम्भाल नहीं पाया और पैशन बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।अगर सिकन्दर अचानक बाइक नहीं मोड़ता तो हादसा नहीं होता।

फिलहाल कुनकुरी पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है।थाना प्रभारी ने दोनों बाइक चालकों के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।