खबर अपडेट: छात्रा के भोजन में जहर मिलाने के मामले में पुलिस पहुंची स्कूल,जहर किसने डाला? सस्पेंस बरकरार

IMG 20241126 WA0009
फोटो: शासकीय प्राथमिक शाला जिसमें मध्यान्ह भोजन खाने से छात्रा कथित रूप से जहरखुरानी का शिकार हुई

जशपुर,27 नवम्बर 2024 – मध्यान्ह भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाने से छात्रा के गम्भीर बीमार हो जाने की खबर से प्रशासन हरकत में आया।मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय टोंगरीटोली में अलग-अलग शिक्षा विभाग की जांच टीम फिर पुलिस की टीम पहुंची।वहीं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंचकर जहरखुरानी की शिकार हुई छात्रा का मृत्युपूर्व बयान लिया हालांकि छात्रा अब खतरे से बाहर है।

दरअसल,मामला सोमवार 25 नवम्बर का है जब सरकारी स्कूल में छात्र-छात्राओं को मध्यान्ह भोजन खिलाया जा रहा था।इसी दौरान पांचवीं की छात्रा दिव्या यादव को भोजन करने से गले में जलन,सिरदर्द,पेट में तेज दर्द होने लगा।जिसको लेकर छात्रा के माता-पिता ने रसोइया महिला पर जहर देने का आरोप लगाया।जिसकी शिकायत दूसरे दिन नारायणपुर थाने में दर्ज कराई गई।शिकायत की जांच करने थाना प्रभारी सतीश सोनवानी टीम के साथ स्कूल पहुंचे और प्रधानपाठक,रसोइया महिला से घटना के बारे में जानकारी जुटाई।वहीं कुनकुरी बीईओ सी. आर. भगत भी जाँच टीम लेकर स्कूल पहुंचे।

चूंकि मामला छात्रा के जहरखुरानी से तबियत बिगड़ने को लेकर काफी संवेदनशील हो जाता है,ऊपर से यह आरोप कि, जमीन विवाद के कारण रसोइया ने नरेश यादव की बेटी के खाने में जहरीला टेबलेट मिला देना बड़े अपराध की ओर सीधा इशारा करता है।

खबर ज़नपक्ष ने इस मामले की पड़ताल की जिसमें यह बात उभरकर सामने आई कि मध्यान्ह भोजन में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है क्योंकि उसके प्रभाव से छात्रा और बाद में उस भोजन को चखनेवाली रसोइया दोनों का जीवन खतरे में था।रसोइया के पति और छात्रा के पिता का जमीन विवाद कुनकुरी तहसील न्यायालय में चल रहा है।विवादित खेत मे फसल छात्रा के पिता ने लगाया लेकिन रसोइया के पति ने रातोंरात फसल काट ली।ऐसी स्थिति में यह घटना घटी है तो पुलिस का शक दोनों पक्षों की ओर जा रहा है।

बहरहाल, इस मामले में दोषी कौन है,इसकी जांच अभी शुरू हुई है लेकिन अपने फायदे-नुकसान के लिए एक बच्ची के जीवन को खतरे में डालना लोगों के लिए काफी सनसनीखेज मामला बना हुआ है।नारायणपुर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी ने बताया कि “मध्यान्ह भोजन को प्रिजर्व कराया है।इसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।”