जशपुर,27 नवम्बर 2024 – जशपुर पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहला मामला – 24 नवम्बर को आराम निवास जशपुर के निजी बागान से चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चंदन की लकड़ी और अपराध में इस्तेमाल लोहे की आरी बरामद की गई है। जब्त लकड़ी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी रविशंकर तिवारी की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने शिलाजीत बेचने के बहाने दिन में रेकी की और रात में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में लिकाड़िया उर्फ पिंटू (20) और कर बाबू (55) कटनी (म.प्र.) के निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी नीवन (18) मंडला (म.प्र.) का रहने वाला है।
तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपराध कबूल कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दूसरा मामला : तपकरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ दो आरोपियों को दबोचा
तपकरा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना तपकरा प्रभारी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों में इलियास बड़ा (32) सुंदरगढ़ (ओडिशा) और प्रेमानंद चौहान (32) तपकरा (जशपुर) के निवासी हैं। इलियास बड़ा को संदिग्ध हालत में एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, जबकि प्रेमानंद के घर से चोरी की गई दूसरी मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के कारण ही इन मामलों का खुलासा हो पाया है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से अन्य चोरी के मामलों में भी सुराग मिल सकते हैं।