जशपुर, 15 दिसंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विधायक रायमुनी भगत ने ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ विषय पर उपलब्धियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुशासन, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।
किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी और दो साल का बकाया बोनस जारी कर राहत दी गई। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए। महतारी वंदन योजना से 70 लाख माताओं को 6530 करोड़ रुपए का लाभ मिला।
जनजातीय समाज के विकास के लिए कदम उठाए गए हैं, तेंदूपत्ता दर बढ़ाकर 5500 रुपए की गई। पर्यटन और उद्योग को प्रोत्साहित करने के साथ एमएसएमई मंत्रालय की स्थापना की गई।
प्रदेश में नक्सलवाद उन्मूलन और शिक्षा में नवाचार के तहत नई शिक्षा नीति लागू की गई। जशपुर में 220 बिस्तरों वाला अस्पताल और मयाली नेचर कैंप के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।