पुलिस ने कृषि पशु की हत्या कर मांस भक्षण करनेवाले दर्जनभर से ज्यादा लोगों को सलाखों के पीछे धकेला

नारायणपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर मौके से कृषि पशु का मांस, हथियार और अवशेष किए जब्त

जशपुर, 25 नवंबर 2024/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेहराखार में मवेशी का वध कर मांस बनाने और खाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी के नेतृत्व में की गई। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मवेशी का मांस, अवशेष और वध में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए गए हैं।

घटना का विवरण
24 नवंबर 2024 को नारायणपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेहराखार में अश्विन कुजूर के घर पर कुछ लोग मवेशी को मारकर कर मांस पका रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर छापा मारा। मौके पर रोहित कुजूर, संजय कुजूर, अश्विन कुजूर, अनुरंजन कुजूर, दीप कुमार तिर्की, बरथोलुयिस लकड़ा, प्रकाश तिर्की, पोलडेक लकड़ा, रानू कुजूर, अजमेस लकड़ा, संदीप कुजूर, तेलेस्फोर कुजूर, नवीन मिंज और आशीष टोप्पो मौजूद मिले।

पुलिस ने मौके से दो बड़े बर्तनों में पकाया हुआ 10 किलो गौमांस, सफेद बोरे में गौवंश के अवशेष, वध में इस्तेमाल की गई टांगी और दो बैठी (धारदार हथियार) बरामद किए।

कानूनी कार्रवाई
थाना नारायणपुर में सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 तथा बीएनएस अधिनियम की धारा 325, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को 24 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. रोहित कुजूर (28 वर्ष)

2. संजय कुजूर (32 वर्ष)

3. अश्विन कुजूर (32 वर्ष)

4. अनुरंजन कुजूर (25 वर्ष)

5. दीप कुमार तिर्की (25 वर्ष)

6. बरथोलुयिस लकड़ा (50 वर्ष)

7. प्रकाश तिर्की (45 वर्ष)

8. पोलडेक लकड़ा (35 वर्ष)

9. रानू कुजूर (31 वर्ष)

10. अजमेस लकड़ा (25 वर्ष)

11. संदीप कुजूर (35 वर्ष)

12. तेलेस्फोर कुजूर (57 वर्ष)

13. नवीन मिंज (30 वर्ष, निवासी कांसाबेल)

14. आशीष टोप्पो (28 वर्ष, निवासी कांसाबेल)

गिरफ्तारी और जांच कार्य में उपनिरीक्षक सतीश सोनवानी, शिव कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक भिनसेंट टोप्पो, प्र. आरक्षक अजय कुजूर, रंजीत खलखो, पूरन चंद पटेल, बेलसाजर तिग्गा, प्रदीप भगत, जीवन मसीह, और अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई ने समाज में सख्त संदेश दिया है कि गौवंश संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। जशपुर पुलिस ने इस घटना पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

(सोर्स – जशपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति)