प्राचार्य एम.जेड.यू. सिद्दीकी को मिली डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की उपाधि, बिरहोर जनजाति के विकास पर किया शोध

जशपुर,5 दिसम्बर 2024 – जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य श्री एम.जे.यू. सिद्दीकी को डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध बिरहोर जनजाति की शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास पर केंद्रित रहा।

शोध का विषय “शिक्षा का व्यक्तिगत, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विकास पर प्रभाव और बिरहोर जनजाति के उत्थान में इसकी भूमिका” था। श्री सिद्दीकी ने बताया कि बिरहोर जनजाति के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए नीतियां बनाने की आवश्यकता है। इस शोध के निष्कर्ष से सरकार द्वारा नीति निर्माण में सहायता मिलेगी, जिससे बिरहोर जनजाति के सामाजिक उत्थान में मदद हो सकेगी।

इस उपाधि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। श्री सिद्दीकी का कहना है कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे जशपुर जिले के लिए गौरव का विषय है।