रायपुर पुलिस का बड़ा कदम: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित चाकू की बिक्री पर सख्ती, SSP ने अमेजन-फ्लिपकार्ट अधिकारियों के साथ की अहम बैठक

IMG 20250609 WA0039

रायपुर, 8 जून 2025 | संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट

शहर में बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने और अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए रायपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अमेजन, फ्लिपकार्ट, डेलीवरी, डी.टी.डी.सी जैसी ऑनलाइन शॉपिंग व कोरियर कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक सिविल लाइन्स स्थित सी-04 सभाकक्ष में हुई, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा (भा.पु.से), प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पांडे सहित विभिन्न शॉपिंग और कोरियर कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

बैठक का मुख्य फोकस:ऑनलाइन माध्यम से प्रतिबंधित बटनदार और धारदार चाकुओं की बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगाना।

IMG 20250609 WA0038

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बताया कि शहर में हुई हालिया चाकूबाजी की घटनाओं में आरोपियों ने ऐसे चाकू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर कर मंगाए थे। चूंकि बाजार में इनकी खुलेआम बिक्री प्रतिबंधित है, अपराधी अब ऑनलाइन माध्यम का दुरुपयोग कर रहे हैं।

 

SSP ने दिए कड़े निर्देश:

IMG 20250609 WA0037

सभी ऑनलाइन कंपनियों को प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश

कोरियर कंपनियों को ऐसे किसी भी पार्सल की डिलीवरी न करने की सख्त हिदायत दी गई है।ऐसे सामान मंगाने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी पुलिस को समय पर देने को कहा गया है।

निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई और नोटिस जारी किए जाएंगे।

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि इन खतरनाक चाकुओं को साइट्स से तकनीकी रूप से कैसे हटाया जाए ताकि आम जनता इन्हें आसानी से खरीद न सके।

 

पुलिस की यह पहल सिर्फ निर्देश नहीं — एक मजबूत संदेश है।रायपुर पुलिस की इस कार्यवाही से यह साफ संकेत है कि साइबर माध्यम से हो रहे अपराधों पर भी अब पुलिस की पैनी निगाह है।ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की ज़िम्मेदारी भी तय की जा रही है, ताकि वे सामाजिक सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाएं।