रायपुर, 8 जून 2025 | संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
शहर में बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने और अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए रायपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अमेजन, फ्लिपकार्ट, डेलीवरी, डी.टी.डी.सी जैसी ऑनलाइन शॉपिंग व कोरियर कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक सिविल लाइन्स स्थित सी-04 सभाकक्ष में हुई, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन झा (भा.पु.से), प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पांडे सहित विभिन्न शॉपिंग और कोरियर कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक का मुख्य फोकस:ऑनलाइन माध्यम से प्रतिबंधित बटनदार और धारदार चाकुओं की बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगाना।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बताया कि शहर में हुई हालिया चाकूबाजी की घटनाओं में आरोपियों ने ऐसे चाकू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर कर मंगाए थे। चूंकि बाजार में इनकी खुलेआम बिक्री प्रतिबंधित है, अपराधी अब ऑनलाइन माध्यम का दुरुपयोग कर रहे हैं।
SSP ने दिए कड़े निर्देश:
सभी ऑनलाइन कंपनियों को प्रतिबंधित चाकुओं की बिक्री तत्काल बंद करने के निर्देश
कोरियर कंपनियों को ऐसे किसी भी पार्सल की डिलीवरी न करने की सख्त हिदायत दी गई है।ऐसे सामान मंगाने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी पुलिस को समय पर देने को कहा गया है।
निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई और नोटिस जारी किए जाएंगे।
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि इन खतरनाक चाकुओं को साइट्स से तकनीकी रूप से कैसे हटाया जाए ताकि आम जनता इन्हें आसानी से खरीद न सके।
पुलिस की यह पहल सिर्फ निर्देश नहीं — एक मजबूत संदेश है।रायपुर पुलिस की इस कार्यवाही से यह साफ संकेत है कि साइबर माध्यम से हो रहे अपराधों पर भी अब पुलिस की पैनी निगाह है।ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स की ज़िम्मेदारी भी तय की जा रही है, ताकि वे सामाजिक सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभाएं।