जशपुर – राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार व दुलदुला ब्लॉक के दर्जनों ग्रामों में जनसभा की।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को सांसद बनाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आव्हान किया।
राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि, रायगढ़ लोकसभा को राधेश्याम राठिया के रूप में दमदार प्रत्याशी मिला है। लोकसभा चुनाव में जीताने की हम सब की जिम्मेदारी है। ये कोई साधारण चुनाव नहीं है। पीएम मोदी गरीब मां का बेटा है। प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के लिए काम किया है। अब आप लोगों की बारी है। काम करने वालों को जिताना है।
राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार की सुबह से लेकर देर रात तक मैराथन प्रचार कर कुनकुरी विधानसभा के दर्जनों गांवों में मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की है।दुलदुला मंडल के सरसबहार गांव में ग्रामीणों ने नुक्कड़ सभा में कहा कि मोदी ने हमको पक्का मकान दिया, चावल दिया, नल से घर-घर पानी पहुंचाया, हम उनको हमेशा जिताएंगे।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि साय सरकार महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दे रही है। आज तक किसी सरकार ने आपको पैसा नहीं दिया है। आपने समृद्धि के प्रतीक कमल फूल को जिताया है, इसलिए पैसा मिल रहा है। ये एक हजार रुपए मिलता रहे, इसलिए 7 मई को कमल फूल में बटन दबाना है। अबकी बार तीसरी बार मोदी की सरकार बनाना है। आमसभा में उपस्थित बुजुर्गों को बताया कि, 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों से फॉर्म भरवाया जाएगा। फिर 5 लाख रुपए तक मुफ्त में इलाज होगा। बीमार पड़ने पर इलाज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। महतारी वंदन योजना के पैसे से हमारी माताएं-बहनें और बहुओं का घर में मान बढ़ है। दो साल का धान का बकाया बोनस दिया और 3100 रुपए में धान की खरीदी की गई।
उन्होने आगे कहा कि गांवों में बिजली, सड़क, पानी की समस्या का समाधान करना है। क्षेत्र के बेटा राधेश्याम राठिया को सांसद बनाना है। दिल्ली में आपका बेटा पहुंचेगा तो विकास तेज गति से होगा। मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है। श्री रामलला योजना के तहत साय सरकार अयोध्या की निशुल्क यात्रा करा रही है,चुनाव के बाद आप सभी को ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी।