जशपुर – सरना पूजा स्थल दीपू बगीचा में राजी पड़हा के लोग शासन-प्रशासन के साथ ही उरांव समाज के कुछ नेताओं से नाराज चल रहे हैं।राजी पड़हा के आज 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में आयोजित जनाक्रोश महारैली में उरांव आदिवासी समाज के लोगों का आना शुरू हो गया है।आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
दरअसल,दीपू बगीचा जो उरांव जनजातीय समाज का पूजा स्थल है,जिसमें बीते माह राजी पड़हा मुख्यालय में संचालित छात्रावास प्रशासनिक जांच में अवैध पाया गया।जहां के छात्र-छात्राओं को शासकीय छात्रावासों में विधिवत प्रवेश दिलाया गया।एसडीएम जशपुर प्रशांत कुशवाहा ने बड़ी कुशलता से कार्रवाई की।इसके बाद राजी पड़हा के पदाधिकारी इसपर दबी जुबान से अपनी नाराजगी जताने लगे।जिसके बाद उरांव समाज के 6 संगठनों ने मिलकर सरना स्थल में तालाबंदी की बात कहते हुए 03 सितम्बर 2024, दिन-मंगलवार यानी आज जनाक्रोश रैली की अपील की।वहीं जशपुर विधायक रायमुनी भगत समेत उरांव समाज का एक वर्ग इस रैली में समाज के लोगों को बहकावे में न आते हुए शामिल नहीं होने की अपील किया है।
जो यह है,
अपील,
आप सभी उरांव समाज को सूचित किया जाता है कि उरांव समाज मुख्यालय दीपु बगीचा (सरना स्थल) दिनांक 10/08/2024 को उरांव आदिवासियों के रुढ़ि-प्रथा एवं संस्कृति आस्था व धरोहर का केन्द्र में सरहुल / खद्दी परब का सरना स्थल एवं राजी पड़हा मुख्यालय को नगरपालिका एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा ताला लगा दिया गया, जो कि हमारे पुरखों के द्वारा बरसों से इस दीपु बगीचा में उरांव आदिवासियों के द्वारा अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम पूजा पाठ करते आ रहे हैं, परन्तु नगरपालिका के द्वारा दीपु बगीचा को अपने अन्दर में लेकर अन्य समाज के लोगों को कार्यक्रम करने समय-समय पर दिया जायेगा। उरांव समाज कहां पर सरहुल, करम, टुंटा मनाएगा। उरांव समाज का धरोहर एवं अस्तित्व समाप्त हो जाएगा अगर दीपु बगीचा को बचाना है तो उरांव समाज के जितने भी हमारे समाज के अगुवागणों से प्रार्थना है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर जन आक्रोश रैली को सफल बनावें । यह हमारा उरांव आदिवासियों का धरोहर का सवाल है।
इस जन आक्रोश महारैली को सफल बनाने के लिए हमारे राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष-धरम गुरु श्री बंधन तिग्गा जी, श्री जगरनाथ उरांव (रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर) पधार रहे हैं।
नोट :- उरांव समाज के सभी बन्धुगण एवं परिवार के सभी सदस्य गण जन आक्रोश महा रैली को सफल बनाने में योगदान दें
निवेदक ( आयोजक)
(1 ) शाखा-राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत, बालाछापर जशपुर(2 ) उरांव समाज (पाड़हा व्यवस्था), (3) उरांव समाज के सभी संगठन,(4)सर्व आदिवासी समाज (5)नव युवा समाज,(6)रानी सिनगी दाई महिला संगठन भारत, (7) समस्त मुली पाड़हा / डाड़ा पाड़हा/ अतखा पाड़हा (गांव स्तर)।
इस अपील के अनुसार समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से जनाक्रोश महारैली के लिए अनुमति मांगी।जिसपर प्रशासन ने इसकी अनुमति शर्तो के साथ दे दी।
राजी पड़हा से जुड़े विनोद प्रधान ने बताया कि जनाक्रोश महारैली एस्टोटर्फ हॉकी मैदान में ,एनईएस कॉलेज के बगल में होगी।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावे ओडिशा,झारखण्ड,बिहार,पश्चिम बंगाल और नेपाल देश में रहनेवाली राजी पड़हा की प्रजा उपस्थित होगी।हालांकि संख्या कितनी होगी यह उन्होंने नहीं बताया।कहा कि अभी लोगों का आना शुरू हुआ है।
बहरहाल, सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो बलौदाबाजार हिंसा के बाद से छत्तीसगढ़ सरकार हर प्रकार के प्रदर्शनों पर बेहद सतर्क है।जिला मुख्यालय में जगह-जगह मजबूत बेरिकेड बनाये गए हैं।भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।सादे वेश में पुलिसकर्मी कार्यक्रम में आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं।सभा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।