रणजीता स्टेडियम में 5 नवम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विकास प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण
जशपुर, 04 नवम्बर 2024 – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष जशपुर में राज्योत्सव 2024 के आयोजन की तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। रणजीता स्टेडियम में 5 नवम्बर को आयोजित होने वाले इस एक दिवसीय समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इस आयोजन में क्षेत्रीय लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी, जिससे जशपुर के निवासियों के बीच खासा उत्साह है।
राज्योत्सव का शुभारंभ शाम 5 बजे सांसद चिन्तामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। यह प्रदर्शनी जशपुर के विकास में उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों और शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य और गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से छत्तीसगढ़ की धरोहर को पुनर्जीवित किया जाएगा। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन के अधिकारी राज्योत्सव को यादगार बनाने के लिए पूरे परिसर की साज-सज्जा और आयोजन की अन्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। राज्योत्सव के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विकास, संस्कृति और गौरव को एक मंच पर प्रदर्शित करने का यह प्रयास जशपुर के लिए गर्व की बात है।