कुनकुरी नपं अध्यक्ष विनयशील ने नई राशन दुकान का उद्घाटन, महिलाओं को मिली बड़ी राहत
कुनकुरी, 6 मई,2025 – कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के नेतृत्व में नगरवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। नगर में एक नई सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान का शुभारंभ किया गया, जिससे खासकर महिलाओं को भारी राहत मिली है।
कुनकुरी नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जिनके लिए पहले केवल तीन राशन दुकानें थीं। इनमें से दो दुकाने बाजारडांड क्षेत्र में एक ही जगह पर स्थित थीं, जिससे अन्य वार्डों की महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
पठारी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 टोंगरीटोला और वार्ड क्रमांक 2 क्रूसटोंगरी की महिलाओं को राशन लेने के लिए साइकिल से,किराए की ऑटो से 2 किलोमीटर दूर बाजार जाना पड़ता था, और 35 किलो चावल लाद कर वापस लाना बेहद थका देने वाला काम था। अब तीनों वार्डों के मध्य में खुली नई दुकान से उन्हें बड़ी राहत मिली है।
इसी तरह, नगर के सबसे बड़े वार्ड महावीर वार्ड डुगडुगिया की महिलाओं को भी पूरे क्षेत्र को पार कर बाजार जाना पड़ता था। पिछले महीने ही अध्यक्ष विनयशील ने उनके लिए भी एक नई राशन दुकान शुरू करवाई थी।
इन बदलावों से नगर की महिलाएँ विशेष रूप से प्रसन्न हैं। अध्यक्ष विनयशील ने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि हर वार्ड के मध्य में राशन दुकान सुनिश्चित करने के बाद हम राशन की घर पहुंच सेवा भी शुरू करें।”
नई राशन दुकान का उद्घाटन नगर पंचायत के पार्षद मुकेश नायक और नील कुमारी कुजूर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर छाया पार्षद दीपक मिश्रा, आईटी सेल अध्यक्ष नीरज पारीक सहित कई वार्डों से सोनिया नायक, खुशबू भगत, चंद्रवती बांडो, अंजना बघेल, प्रेमी चौहान और अन्य महिलाएं उपस्थित रहीभी ने राशन प्राप्त करने के बाद अध्यक्ष विनयशील को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें ऐसा ही युवा और सक्रिय नेतृत्व चाहिए था।