जशपुर, 08 जनवरी 2025 – सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने “सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान” शुरू किया है। इस अभियान के तहत कुनकुरी थाना परिसर में नागरिकों, वाहन चालकों और गणमान्य नागरिकों की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुनकुरी एसडीएम नंदजी पांडे ने की।
कार्यक्रम में ‘गुड समैरिटन’ (नेकदिल इंसान) कानून पर विशेष ध्यान दिया गया। एएसआई मनोज कुमार साहू ने बैठक में बताया कि यह कानून सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने वाले नागरिकों को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने कहा, “गुड समैरिटन का उद्देश्य अच्छे लोगों को कानूनी और अन्य समस्याओं से बचाना है, जिससे वे बिना किसी डर के मदद कर सकें।’सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान’ इसे जरूर सफल बनाएगा।”
गुड समैरिटन कानून: उद्देश्य और विशेषताएं
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि गुड समैरिटन कानून का उद्देश्य मददगार नागरिकों को कानूनी हस्तक्षेप, पुलिस उत्पीड़न, हिरासत या अदालती तंत्र के डर से मुक्त करना है। उन्होंने कानून की प्रमुख विशेषताओं को रेखांकित करते हुए बताया:
*गुड समैरिटन को बार-बार न्यायालय या पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।
*यदि किसी नेक व्यक्ति को पुलिस स्टेशन या कोर्ट जाना पड़ता है, तो उसका खर्च ‘गुड समैरिटन फंड’ से वहन किया जाएगा।
*सरकारी और निजी अस्पतालों को पीड़ित को प्राथमिक उपचार देना अनिवार्य है।
*पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गुड समैरिटन को तुरंत अस्पताल छोड़ने की अनुमति है।
*अस्पतालों में गुड समैरिटन को उनके अधिकारों और प्रावधानों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा मितान जागरूकता अभियान: सामुदायिक सहभागिता का नया आयाम
एसडीएम नंदजी पांडे ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के किनारे रहने वाले नागरिकों को ‘सड़क सुरक्षा मितान’ बनाया जाएगा। ये मितान दुर्घटना के समय सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों की मदद करेंगे और पुलिस व एम्बुलेंस (108) को सूचित करेंगे।
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बैठक में जानकारी दी, “जिले में दुर्घटनाओं के हॉटस्पॉट चिन्हांकित किए जा रहे हैं। इन स्थानों के पास रहने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा मितान बनाकर जागरूक किया जाएगा। यह कप्तान शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में चल रही एक अनोखी पहल है।”
जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि “गुड समैरिटन और सड़क सुरक्षा मितान का सम्मिलित प्रयास सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की जान बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। यह लोगों को मदद करने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा।”
बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस अधीक्षक की नई पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यह पहल जशपुर जिले को सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।