ईसाई आदिवासी महासभा न्याय यात्रा का दूसरा दिन शुरू,पदयात्रा में पूर्व विधायक यूडी मिंज हुए शामिल,कुनकुरी में होगा पड़ाव

जशपुर,26 अक्टूबर 2024 – बीजेपी विधायक रायमुनी पर एफआईआर की मांग को लेकर ईसाई आदिवासी महासभा की पदयात्रा आज शांति भवन जशपुर से शुरू हुई जो नेशनल हाइवे पर चलते हुए काईकछार तक पहुंची है।वहीं लोरो घाटी के नीचे पदयात्रा को रोकने के लिए भारी फोर्स तैनात की गई है।

IMG 20241026 105806

पदयात्रा का नेतृत्व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा,जिलाध्यक्ष वाल्टर कुजूर, सिंहासन मिंज,हेमंत कुजूर,अभिनन्द खलखो करते हुए कुनकुरी की ओर बढ़ रहे हैं।इस पदयात्रा को समर्थन देने के लिए पूर्व कांग्रेस विधायक यूडी मिंज भी शामिल हुए हैं।

24 अक्टूबर को लगी ज़नपक्ष की खबर का असर दिखने लगा है कि प्रशासन की बिना अनुमति लिए नेशनल हाइवे पर पदयात्रा निकालने को लेकर आज जिला प्रशासन एक्शन के मूड में दिख रहा है।लोरो घाटी शिव मंदिर के नीचे बने बेरियर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।पुलिस के आला अधिकारी समेत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद हैं।