*शर्मनाक घटना* : *खेल फार्म भरने छात्रा को घर बुलाया और की अश्लील हरकत,खेल शिक्षक गिफ्तार*

 

दंतेवाड़ा – जिले के अजाक थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी पीटीआई (खेल शिक्षक) अजय सिंह को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह घटना 10 अगस्त 2024 की है, जब एक नाबालिग छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि अजय सिंह ने खेल फार्म भरने के बहाने छात्रा को अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की।

छेड़छाड़ के इस गंभीर मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 74, 75, 76, पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 10, 12, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75, और एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(vक)(vii) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला और राम कुमार बर्मन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी उन्नति ठाकुर, और उप पुलिस अधीक्षक रुचि वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

11 सितंबर 2024 को आरोपी अजय सिंह को गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस घटना ने खेल शिक्षकों के प्रति छात्रों और अभिभावकों के विश्वास को हिला दिया है, जिससे शिक्षा जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है।