जशपुर, 15 दिसंबर 2024 – जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और उनकी वजह से हो रही मौतों पर नियंत्रण के लिए जशपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिलेभर में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें ओवरस्पीड और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।
सख्त नियम और भारी जुर्माना
नए अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 10,000 रुपये और ओवरस्पीड पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके अलावा, गंभीर मामलों में चालकों को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक खुद सड़क पर उतरे
जिले के समस्त थाना और चौकी क्षेत्रों में रविवार को विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी की। उन्होंने कहा, “जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हरसंभव कदम उठाएगी। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी व्यापक रूप से चलाया जाएगा।”
कई वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई
अभियान के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
ओवरस्पीड मामलों में चालान: अशोक यादव (जांजगीर चापा), विसेदर कुजूर (काई कछार), सूरज सिंह (जशपुर), जसवंत कुजूर (आस्ता), और अल्विश मिंज (राइपाठ) पर ओवरस्पीड वाहन चलाने के लिए चालानी कार्रवाई की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई: इरशाद खान (जशपुर) सहित अन्य चार मामलों में चालकों को न्यायालय में पेश किया गया।
कुनकुरी थाना क्षेत्र में भी शराब पीकर वाहन चलाने के तीन मामलों में अंकित एक्का (महुवा लता), अभिषेक एक्का (डीपा टोली), और धनेश्वर यादव (कुनकुरी) के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जागरूकता और सतर्कता का आह्वान
जशपुर पुलिस न केवल चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी फैला रही है। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षा का ध्यान रखें।
जशपुर पुलिस का यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।