ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री पर एसपी शशिमोहन सिंह करेंगे खुलासा,11 बजे होगी प्रेस कांफ्रेंस

जशपुर,17 सितंबर 2024 – 12 सितंबर को कुनकुरी थाना क्षेत्र में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह पुलिस सभागार में प्रेस कांफ्रेंस लेंगे।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले को अपराधमुक्त करने का बीड़ा उठाकर पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह ने मवेशी तस्करी,नशे का नेक्सस तोड़ने का काम किया है।इसके साथ ही हत्या,बलात्कार,गुमशुदगी जैसे गम्भीर अपराधों में कामयाबी पाई है।

12 सितंबर को कुनकुरी थाना इलाके में स्टीट हाइवे के किनारे ‘अभी’ नामक 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी थी।यह जशपुर पुलिस के बड़ी चुनौती थी।इस ब्लाइंड मर्डर को अपराधियो ने बड़े शातिराना अंदाज में अंजाम दिया था लेकिन पुलिस अधीक्षक शशिमोहन ने इसे सुलझा लिया है।कुछ देर बाद सबके सामने खुलासा होगा कि कातिल कौन?