सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने से छात्रा की तबीयत बिगड़ी,रसोइया ने दिया जहरीला टेबलेट! जमीन विवाद से जुड़ा मामला गर्माया

जशपुर,25 नवम्बर 2024 – कुनकुरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला टोंगरीटोली में मिड-डे मील खाने के दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। घटना में संदिग्ध परिस्थितियों को लेकर गांव में आक्रोश है। छात्रा नव्या यादव (कक्षा 5) को मिड-डे मील कड़वा लगा, जिसके बाद उसने खाना छोड़ दिया। घर पहुंचने पर उसे चक्कर, सिरदर्द, और पेट दर्द होने लगा। छात्रा को कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण

नव्या के पिता नरेश यादव के अनुसार, दोपहर में स्कूल के भोजन में गड़बड़ी का पता चलते ही नव्या ने खाना घर ले जाने का निर्णय लिया। रास्ते में रसोइया भी उनके साथ गई। बताया गया कि नव्या की रसोइया ने रास्ते में खाने की थाली से थोड़ा भोजन चखा, जिसके बाद उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। दोनों को कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विवाद की ये है पृष्ठभूमि

नरेश यादव ने बताया कि यह मामला केवल खाने की गड़बड़ी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पारिवारिक जमीन विवाद की गहराई छिपी है। नरेश के परिवार का अपने ही रिश्तेदार बैजनाथ यादव और उसके बेटे रघुनाथ, बसंत और देवनाथ से दो साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते दोनों पक्षों में तनाव है।

नरेश का कहना है कि बैजनाथ और उसके परिवार ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा है और फसल भी काटकर ले जा रहे हैं। तहसील कोर्ट में मामला विचाराधीन है, लेकिन परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है।इसी के कारण छात्रा को खाने में जहरीला टेबलेट मिलाया गया।खाने की थाली को छात्रा के परिजन सुरक्षित रखे हैं।

घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है। हालांकि, मामला नारायणपुर थाने का होने के कारण अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

डॉक्टरों के अनुसार, नव्या की हालत खतरे से बाहर है लेकिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मिड-डे मील में क्या गड़बड़ी हुई, यह जांच का विषय है। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन और पुलिस को जानकारी दी गई है, लेकिन कार्रवाई की प्रतीक्षा है।

प्रशासन से न्याय की मांग

नरेश यादव और उनके परिवार ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मिड-डे मील में हुई गड़बड़ी और जमीन विवाद का आपस में कोई संबंध हो सकता है। गांव के लोगों ने भी प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।