*तहसील इकाई दुलदुला ने राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के छठवे स्थापना दिवस किया वृक्षारोपण*

जशपुर 21 अगस्त 2024/ ‘राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़’ के छठवे स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील इकाई दुलदुला के पदाधिकारियों ने पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देते हुए वृक्षारोपण किया।

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण तिर्की ने बताया कि किसी भी खुशी के पल को सार्थक बनाने के लिए वृक्षारोपण बहुत अच्छा कार्य है।इससे न केवल हम बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं बल्कि यह हमारी आनेवाली पीढ़ी के लिए उपहार भी है।

स्थापना दिवस पर प्रवीण तिर्की सहित दिलीप कुजुर्, ज्ञानदास खेस, जितेंद्र प्रधान, हितेंद्र पेंकरा, सुखसाय भंडारी,टिकम सिंह, विवेक ठाकुर, दिलेश्वर नारंग, प्रदीप सोनी, राजकमल भगत,फारुख ,एलिस मिंज, सिल्बिनुस शशांक ने तहसील परिसर और जनपद परिसर मे जामून अमरूद पीपल, आम के पौधों का रोपण किया।