सरकारी रोलर चोरी कर कबाड़ में बेचने वाला धराया,6 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी तनवीर

जशपुर,28 अक्टूबर 2024 – जशपुर पुलिस ने आखिरकार शासकीय रोलर चोरी मामले में 6 महीने से फरार मुख्य आरोपी मो. तनवीर अंसारी को पकड़ लिया है। ये वही शख्स है जिसने अपने साथी की मदद से सरबकोंबो में PWD का रोलर चुराकर झारखंड में कबाड़ के रूप में बेच दिया था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसने बाकायदा क्रेन और ट्रक का इस्तेमाल किया था, जिससे रोलर को उठाकर आरा और सकरडेगा रोड से झारखंड पहुंचाया।

इस कार्रवाई में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने साइबर सेल की सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। लंबे समय से फरार चल रहे तनवीर को रायपुर से हिरासत में लिया गया, जहां वह ट्रक चला रहा था। पूछताछ में उसने रोलर चोरी कर कबाड़ में बेचने की बात कबूल की और बताया कि उसे 30 हजार रुपए मिले थे, जिसमें से केवल 3 हजार ही बचा पाया।

पुलिस ने तनवीर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और अन्य चार फरार आरोपियों की तलाश जारी है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. भुनेष्वर भगत, स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, आर. 685 मुकेश पाण्डेय का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि :-” शासकीय रोलर चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी मो. तनवीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी के संबंध में झारखंड पुलिस से संपर्क कर और जानकारी जुटाई जा रही है कि यह इस प्रकार के कितने अपराधों में सम्मिलित रहा है, शेष फरार 04 आरोपियों की सघन पतासाजी की जा रही है।”