जशपुर, 30 अक्टूबर 2024: दीपावली के अवसर पर अपने घर लौटे स्थाई वारंटी आरोपी राज सिंह विश्वकर्मा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। राज सिंह के खिलाफ चेक बाउंस मामले में जशपुर और कोरबा न्यायालयों से कई स्थाई वारंट जारी किए गए थे।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
चिटफंड और क्रिप्टो ठगी में भी लिप्त:
आरोपी राज सिंह मटासी, थाना नारायणपुर का निवासी है और एक लंबा आपराधिक इतिहास रखता है। पहले वह साईंप्रसाद चिटफंड कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता था, जहाँ उसने लगभग 500 लोगों का नेटवर्क तैयार कर, उनके निवेश को कंपनी में जमा किया। इस चिटफंड के प्रमुख बालासाहब और वंदना भापकर वर्तमान में जेल में हैं। इसके बाद, राज सिंह ने विनायक होम्स रियल एस्टेट चिटफंड में भी एजेंट का कार्य किया, जिसमें उसने फिर से 500 लोगों को जोड़कर निवेश कराया।
वर्ष 2018-19 में राज सिंह ने भुवनेश्वर स्थित एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी में नौकरी की, जहाँ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को निवेश पर दोगुना लाभ का लालच देकर 4 लाख रुपये की ठगी की। इस कंपनी का संचालक विश्वास साहब था, जो अब कंपनी बंद कर चुका है।
चेक बाउंस का मामला: राज सिंह ने अपने गाँव की एक महिला को 50,000 और 25,000 रुपये के चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। महिला द्वारा इस मामले में केस दर्ज कराने पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ धारा 138 एनआईटी एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया। दीपावली के समय घर लौटने की सूचना मिलने पर, पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नारायणपुर उ.नि. सतीश सोनवानी, आर. प्रदीप भगत, आर. यागेश भगत, म.आर. अर्चना तिग्गा, और सै. विरेन्द्र भगत का विशेष योगदान रहा।