सेवानिवृत्त उप निरीक्षक एल.आर.चौहान को पुलिस विभाग ने दी भावभीनी विदाई

सरगुजा,1 जनवरी 2025 – सरगुजा पुलिस विभाग ने सेवानिवृत्त उप निरीक्षक लोहरा राम के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।31 दिसम्बर की शाम जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लोहरा राम के लंबे, ईमानदार और समर्पित सेवा कार्यकाल की सराहना की गई।

IMG 20250101 WA0006

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा, “श्री लोहरा राम ने अपने कर्तव्यों का पालन न केवल ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया, बल्कि संवेदनशील पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उनकी सेवाओं से सरगुजा पुलिस को विशेष लाभ हुआ है। अब हमें उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।”

समारोह के दौरान लोहरा राम चौहान को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, सेवानिवृत्ति की सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें मौके पर ही पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्रदान किया गया।

सेवानिवृत्त उप निरीक्षक के अनुभव साझा लोहरा राम चौहान ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुलिस सेवा में बिताए गए दिन उनके जीवन के सबसे मूल्यवान क्षणों में से एक रहे। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद की अपनी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, निरीक्षक अंजू चेलक, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, सहायक उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और श्री चौहान के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

IMG 20250101 WA0016

कार्यक्रम का समापन एक भावुक पल के साथ हुआ, जहां उनके सहकर्मियों और इष्टमित्रों ने उन्हें सामाजिक जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दीं। श्री चौहान ने सरगुजा जिले में आरक्षक पद से अपनी सेवा की शुरुआत की थी और उप निरीक्षक पद तक पहुंचने तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और परिश्रम के साथ किया।सरगुजा पुलिस ने उन्हें उनके उज्जवल और स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।