पीड़िता को रेपिस्ट फोन पर कहता था – मुझे कोई पकड़ नहीं सकता,एसपी शशिमोहन ने दिया टास्क,विशेष टीम ने यूँ पकड़ा ,,,,

जशपुर, 29 नवम्बर 2024 – जिले में शादी का झांसा देकर महिला के साथ लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की।

दरअसल,पीड़िता ने जनवरी 2024 में कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, 2018 में वासिफ अंसारी, निवासी सिमडेगा (झारखंड), से उसकी पहचान हुई थी। वासिफ ने उसे शादी का झांसा देकर 2019 में शारीरिक संबंध बनाए और 2023 तक लगातार शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वासिफ बहाने बनाने लगा। इस पर कुनकुरी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2)(ढ), 493 भादवि. और 3(2-v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिससे पुलिस को काफी समय तक उसकी तलाश करनी पड़ी। विशेष न्यायालय जशपुर ने आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया था। एसपी शशिमोहन सिंह ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी सुनील सिंह, एएसआई मनोज साहू, प्रधान आरक्षक छविकांत पैंकरा, आरक्षक राजेंद्र तिर्की और साइबर सेल प्रभारी नसरूद्दीन अंसारी शामिल थे।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी:
पुलिस टीम को जानकारी मिली कि वासिफ अंसारी झारखण्ड लातेहार के पुंदाग क्षेत्र में छिपा हुआ है। टीम ने वहां पहुंचकर लगातार तलाश की और उसे हिरासत में लिया। आरोपी की उम्र 29 वर्ष है और वह सिमडेगा के ईदगाह मोहल्ला का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

इस सफल कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।